राज्य
09-Sep-2025


गांधीनगर (ईएमएस)| विधानसभा में कृषि ऋण समितियों के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि सहकारी संस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कुल 54 पहल शुरू की गई हैं। इनमें से प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए 14 पहलें शुरू की गई हैं। इनमें से, अहमदाबाद ज़िले की प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समितियों में 473 पीईसी में मॉडल उपनियम लागू किए गए हैं, और 448 पैक्स में कम्प्यूटरीकरण, 160 पैक्स में सीएससी केन्द्र जैसी पहल शुरू की गई है। इसके अलावा, जिले की समितियों में डीजल/पेट्रोल पंप, उपभोक्ता भंडार, मौसमी वस्तुओं की बिक्री जैसी नवीन गतिविधियाँ भी संचालित की गई हैं। जिला पैक्स द्वारा की गई ऐसी गतिविधियों के परिणामस्वरूप, स्थानीय स्तर पर गाँव के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। अहमदाबाद जिले में पैक्स और दुग्ध समितियों के माध्यम से ग्राम स्तर पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में मंत्री ने कहा कि सहकारी समितियों को वित्तीय रूप से व्यवहार्य बनाने के लिए ग्रामीणों के दरवाजे पर विभिन्न वित्तीय सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। गुजरात में सहकारी समितियों के बीच सहयोग की एक पायलट परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना के तहत, अहमदाबाद जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने पैक्स और दुग्ध समितियों के सचिवों को बैंकमित्र बनाया है। मंत्री ने आगे कहा कि बैंकमित्र को माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की गई है ताकि वे ग्रामीण स्तर पर वित्तीय सेवाएं प्रदान कर सकें। सतीश/09 सितंबर