क्षेत्रीय
09-Sep-2025
...


सेवा पखवाड़े के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक होंगे अनेक कार्यक्रम अशोकनगर (ईएमएस)। केंद्रीय, प्रदेश नेतृत्व के निर्धारित संगठनात्मक कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए भाजपा जिला संगठन की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आर के पैलेस मुंगावली में संपन्न हुई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि बैठक में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के विषय में महत्वपूर्ण चर्चा की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री तिवारी ने कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत आगामी कार्यक्रमों में स्वच्छता, पर्यावरण, स्वास्थ्य, रक्तदान, प्रदर्शनी, जागरूकता, सामाजिक सद्भावना तथा सेवा के अनेक कार्य किए जाएंगे जिसमें आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं की सहभागिता अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा सेवा सद्भावना और राष्ट्र प्रेम को लेकर कार्यक्रम चलाती है, राष्ट्र प्रेम के साथ सामाजिक सरोकार पूरा हो। इस दौरान उन्होंने स्वागत भाषण दिया। साथ ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले जिला पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक को जिला प्रभारी श्री भदोरिया ने भी संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज की साथ ही आने वाले कार्यक्रमों को प्रमुखता से लेते हुए संपन्न कराने की बात कही। ईएमएस/ ओमप्रकाश रघुवंशी/ 09 सितंबर 2025