क्षेत्रीय
09-Sep-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरां को पकड़ने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। चोरी की घटना का संक्षिप्त विवरण. फरियादी शुभम मित्तल निवासी त्यागी नगर ने थाना मुरार में एक आवेदन पत्र दिया जिसमे लेख किया गया कि उसका निवास गेरू वाला बंगला त्यागी नगर की पुलिया मुरार में है और निवास स्थान के ग्राउण्ड फ्लोर पर मित्तल टेड्स के नाम से प्लाईवुड की दुकान तथा ऑफिस है। दिनांक 06.09.2025 की रात्रि में अज्ञात चोर मेरे गेट में लगे ताले को तोड़कर ऑफिस में घुस आये लगभग 4700/- रुपये की राशि अपने साथ ले गये और इसके बाद प्रथम तल के ड्राइंग रूम की दीवाल में लगी एलईडी टीव्ही को भी निकालकर ले गये हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 393/25 अपराध धारा 331(4), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी मुरार श्री अतुल कुमार सोनी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त चोरी के की घटना के अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज के चेक किये जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया और संदिग्धों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम को घटना स्थल के प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि फुटेज में दिख रहा एक व्यक्ति विशाल जाटव पुत्र स्व0 पुल्दर जाटव निवासी लक्ष्मीगंज संजय नगर काली माता मंदिर के पास ग्वालियर का है। उक्त जानकारी के आधार पर संदिग्ध की तलाश उसके घर पर की गई तो संदेही विशाल जाटव घर पर उपस्थित मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लेकर उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने उक्त चोरी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर करना स्वीकार किया। थाना मुरार पुलिस द्वारा आरोपी को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में दो दर्जन चोरी व नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध हैं जिनमें थाना कोतवाली में 09, जनकगंज में 08. बहोड़ापुर में 02. मुरार में 03, महाराजपुरा व थाटीपुर में 01-01 अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस टीम द्वारा दूसरे आरोपी की तलाश उसके घर पर की गई जो घर पर उपस्थित मिला पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दूसरा आरोपी बाल अपचारी होने से उसे अभिरक्षा में लेकर उक्त चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर विधि विरुद्ध बालक(बाल अपचारी) द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया। थाना मुरार पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर चोरी की गई एलईडी टीव्ही तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जप्त किया गया।