अहमदाबाद (ईएमएस)| पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अहमदाबाद में कार्यरत सामान्य सहायक मनोज कुमार एवं अंजू देवी की सुपुत्री पूजा कुमारी ने कॉम्बैट कुश्ती में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। बिहार में जन्मीं पूजा वर्तमान में कर्नाटक से एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं और उन्होंने अहमदाबाद (गुजरात) से अपने खेल करियर की शुरुआत की। कुश्ती का प्रशिक्षण उन्होंने पंजाब से प्राप्त किया। पूजा ने अप्रैल 2024 में श्रीलंका में आयोजित एशियन चैंपियनशिप और मई 2024 में नेपाल में आयोजित साउथ एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का तिरंगा शान से लहराया। हाल ही में गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतकर लंदन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पूजा का कहना है, मैट पर उतरने के बाद सिर्फ गोल्ड दिखता है, चाहे सामने कोई भी हो। उनके इस सफर में परिवार, विशेषकर उनके पिता मनोज कुमार और कोच मोनिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गोरखपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 400 से अधिक खिलाड़ियों की उपस्थिति में पूजा सहित कई प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर खेलप्रेमियों ने कॉम्बैट कुश्ती को ओलंपिक में शामिल किए जाने की मांग भी दोहराई। पूजा कुमारी की यह उपलब्धि न केवल रेलवे परिवार बल्कि सम्पूर्ण देश के लिए गर्व का विषय है। सतीश/09 सितंबर