राज्य
09-Sep-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। कटंगी थाना अतंर्गत चरगवां रोड स्थित एक खेत में बने मकान के पास चल रहे एक जुए के फड़ पर छापा मारकर पुलिस ने 5 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया हैं| पुलिस ने जुआड़ियों के पास से 1 लाख 39 हजार 300 रुपए, 5 स्मार्ट फोन, 3 बाईक और 1 कमांडर जीप जब्त की है| कटंगी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस मुखबिर की सूचना पर चरगवां रोड स्थित एक खेत में बने मकान के पास जुआ मन्ना खेल रहे राजकुमार लोधी, विक्रम उर्फ विक्की खटीक, कमलेश लोधी, आशीष पटैल और संदीप जैन को गिरफ्तार कर लिया हैं वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया| पुलिस ने जुआड़ियों के कब्जे से ताश की दो गड्डी, 1 लाख 39 हजार 300 रू., 05 स्मार्ट फोन, 3 मोटरसायकिल एवं एक कमांडर जीप जप्त करते हुये 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। सुनील साहू / मोनिका / 09 सितबंर 2025/ 06.31