राज्य
09-Sep-2025


60 गैस सिलेंडर, 30 हजार नगदी व 2 वाहन जब्त जबलपुर, (ईएमएस)। कटंगी पुलिस थाने की बेलखाडू चौकी अतंर्गत स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस (एचपी) के गोदाम से एलपीजी से भरे 120 और 40 खाली सिलेंडर चोरी करने वाले 7 सदस्यीय चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके निशानदेही पर 60 गैस सिलेंडर, नगदी 30 हजार और चोरी में उपयोग किए गए 2 वाहन जप्त किए गए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 8 मई 2025 को एचपी गैस गोदाम के प्रभारी रामराज घुर्रक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी गोदाम से अज्ञात चोरों ने 160 गैस सिलेंडर चोरी कर लिए है। पुसिल ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्राथमिक जांच में पाया कि गोदाम के पास किसी छोटे वाहन के टायरों के निशान हैं। इस आधार पर पुलिस ने विवेचना के सूत्र आगे बढ़ाए, इस दौरान पुलिस ने संतोष यादव, साहिल बर्मन,दीपक साहू, राहुल चौधरी, नरेंद्र रजक, सोनू कुशवाहा और मोनू कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो, मामलें का खुलासा हो गया| आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 60 सिलेंडर, 30 हजार रूपए नगद, एक पिकअप वाहन और एक इनोवा कार जप्त की है। गोदाम से चोरी हुए 160 सिलेंडरों में अभी 100 सिलेंडर मिसिंग हैं, जिनकी बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों ने कुछ सिलेंडर आमजन को बेचना भी स्वीकार किया है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। चोरी के आरोप में पकड़े गए 7 आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया गया है। टीआई कटंगी पूजा उपाध्याय ने बताया कि बेलखाडू स्थित एचपी गोदाम गैस सिलेंडर चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह को पकड़ा गया है। चोरों की निशानदेही पर 60 सिलेंडर, 30 हजार रूपए नगद और 2 वाहन जप्त किए गए हैं। सुनील साहू / मोनिका / 09 सितबंर 2025/ 06.33