मुंबई,(ईएमएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे और वहां भड़के हिंसक प्रदर्शनों के बीच, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल संजय राउत ने नेपाल में आगजनी और विरोध प्रदर्शनों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा— नेपाल टुडे... यह स्थिति किसी भी देश में पैदा हो सकती है। सावधान! भारत माता की जय, वंदे मातरम। यही नहीं सांसद राउत ने अपने ट्वीट में खासतौर से प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को टैग किया। राजनीतिक हलकों में इसे सत्ता पक्ष के खिलाफ चेतावनी माना जा रहा है। हालांकि कई लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि राउत का ट्वीट चेतावनी वाला है या इसे धमकी माना जाए। सोशल मीडिया पर बवाल सांसद राउत के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई है। कुछ यूजर्स ने राउत का समर्थन करते हुए कहा कि जनता की आवाज़ को दबाने की कोशिश किसी भी लोकतांत्रिक देश में ऐसी स्थिति पैदा कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ आलोचकों ने उन्हें आड़े हाथों लिया। एक यूजर ने लिखा, ऐसी हालत महाराष्ट्र में ही हुई थी, जब एक घमंडी नेता को उसके अपने मंत्रिमंडल ने कुर्सी से उतार फेंका, वह भी बिना खून-खराबे के। वहीं यूपी बीजेपी के एक नेता ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हम नेपाल नहीं हैं डेढ़ फुटिया... बांस पलट के जवाब देंगे। नेपाल की पृष्ठभूमि बता दें कि नेपाल में हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और सरकारी भ्रष्टाचार को लेकर भड़के विरोध प्रदर्शनों ने तूल पकड़ लिया। राजधानी काठमांडू समेत कई हिस्सों में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ हुई। हालात बिगड़ने पर प्रधानमंत्री ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता का दौर जारी है और पड़ोसी देश होने के नाते भारत सरकार स्थिति पर बारीक नजर बनाए हुए है। हिदायत/ईएमएस 09सितंबर25