राज्य
(प्रयागराज) कच्चे मकान की दीवार गिरने से दंपति की मौत, एक गंभीरप्रयागराज (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र में बीती देर रात कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक दंपति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अमिलिया कला गांव निवासी अहसन जमा खान उर्फ मल्लू खान (62) और उनकी पत्नी साल्हा बेगम (55) अपने नाती साजेब खान के साथ खाना खाकर सो रहे थे। इस बीच उनके पड़ोसी सजारुल हक के कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर गई। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई जब कि साजेब खान गंभीर रूप से घायल हो गया। जितेन्द्र 09 सितम्बर 2025