राज्य
संभल (ईएमएस)। यूपी के संभल जिले के थाना गुन्नौर क्षेत्र में बीती देर रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रिहान (17), अरमान (15), और हसनैन (16) गुन्नौर से जुनावई की ओर जा रहे थे। जब वह ग्राम जुलेपुरा के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। जितेन्द्र 09 सितम्बर 2025