राज्य
09-Sep-2025


देवरिया (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के नूनखार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन बोगियों से अलग होने से यात्रियों में सनसनी फैल गई। इंजन को कुछ देर बाद ट्रेन की बोगी से जोड़कर गोरखपुर के लिये रवाना किया गया। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार के छपरा से गोरखपुर जानेवाली इंटरसिटी ट्रेन आज गोरखपुर जा रही थी कि देवरिया जिले के नूनखार स्टेशन पर इंजन ट्रेन की बोगी को छोड़कर करीब 200 मीटर तक आगे दौड़ गया था। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 10 मिनट में इंजन को बोगियों से फिर से जोड़ दिया और ट्रेन को गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया इंटरसिटी एक्सप्रेस का कपलिंग खुलने से इंजन बोगी से अलग हो गयी थी और इंजन आगे बढ़ने लगा और बोगियां वहीं रुक गईं। जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ यात्री घबराकर ट्रेन से उतरने लगे थे। जितेन्द्र 09 सितम्बर 2025