:: 7,953 हितग्राहियों के खातों में 175 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबल योजना को श्रमिक भाई-बहनों का सच्चा सहारा बताते हुए कहा कि यह योजना हमारी संस्कृति के मूल मंत्र परहित सरिस धर्म नहिं भाई को चरितार्थ करती है। मंगलवार को मंत्रालय से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने संबल योजना के 7,953 हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक से 175 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की। इस अवसर पर पंचायत और ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी देखी है, इसलिए वे गरीबों का दुख और उनकी जरूरतें समझते हैं। इसी भावना के साथ संबल योजना को शुरू किया गया था। इस योजना में अब तक 7 लाख 60 हजार से अधिक मामलों में 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार में मदद के लिए श्रीपहल नामक एक नई योजना को भी मंजूरी दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए सरकार ने गिग (Gig) और प्लेटफॉर्म श्रमिकों की एक नई श्रेणी बनाकर उन्हें भी संबल योजना में शामिल किया है। अब घर-घर जाकर सेवाएं देने वाले ये श्रमिक भी आर्थिक लाभ ले पा रहे हैं। इस योजना के तहत श्रमिकों को मृत्यु, विकलांगता और अंतिम संस्कार जैसी स्थितियों में आर्थिक सहायता मिलती है। इसके अलावा, सभी पंजीकृत श्रमिकों को आयुष्मान भारत निरामय योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। प्रकाश/09 सितम्बर 2025