:: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए नए जीएसटी सुधार आम आदमी, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए सुविधा और स्वावलंबन का उपहार हैं। मंगलवार को भोपाल में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पूरा देश स्वदेशी से समृद्धि के संकल्प के साथ दीपावली मनाएगा। उन्होंने सभी मंत्रियों से इन सुधारों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के बदनावर में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार, एक पेड़ मां के नाम और मिशन कर्मयोगी जैसी कई थीमों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने आगे बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा की थीम पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अस्वच्छ इलाकों की पहचान कर उन्हें साफ करने के लिए गतिविधियां चलाई जाएंगी। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर भी आयोजित होंगे, जिसमें स्वयंसेवी और सामाजिक संगठनों को भी शामिल किया जाएगा। :: दशहरे के बाद भोपाल में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस :: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रियों को सूचित किया कि दशहरे के बाद भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसमें कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर और आईजी जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस में आगामी वर्षों की कार्ययोजना और विजन डॉक्यूमेंट पर विस्तृत चर्चा होगी, जिसके लिए मंत्रियों को अपने विभागों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकाश/09 सितम्बर 2025