राज्य
09-Sep-2025


:: मुख्यमंत्री डॉ. यादव की घोषणा के बाद जारी हुए आदेश :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश सरकार ने जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसरों का नाम बदलकर माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर कर दिया है। राज्य सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में शहडोल दौरे के दौरान यह घोषणा की थी। प्रदेश में जनजातीय बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, वर्तमान में 82 कन्या शिक्षा परिसरों और आठ आदर्श आवासीय विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इन संस्थानों में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रहने की भी सुविधा दी जाती है। कन्या शिक्षा परिसरों में कक्षा 6 से 12 तक की प्रत्येक कक्षा में 70 विद्यार्थी पढ़ते हैं, जिससे कुल 490 विद्यार्थी होते हैं। आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रत्येक कक्षा में 35 विद्यार्थी होते हैं, जिससे कुल 245 विद्यार्थी होते हैं। इन विद्यार्थियों को गणवेश, ब्लेजर, किताबें, स्टेशनरी, पोषण आहार और अन्य आवश्यक सामग्रियाँ भी प्रदान की जाती हैं। प्रति विद्यार्थी सालाना 15,000 रुपये का खर्च आता है। इन परिसरों में खेल, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और चिकित्सा सुविधाओं के लिए भी प्रति वर्ष 7 लाख 10 हजार रुपये का प्रावधान है। प्रकाश/09 सितम्बर 2025