राज्य
09-Sep-2025


:: महापौर ने नई दिल्ली में प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार :: इंदौर (ईएमएस)। स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार शीर्ष स्थान पर रहने वाले इंदौर ने अब स्वच्छ वायु के मामले में भी अपनी पहचान बनाई है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में शहर को एक बार फिर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो इंदौर के सतत प्रयासों और जनभागीदारी का परिणाम है। यह सम्मान आज नई दिल्ली स्थित पर्यावरण भवन में आयोजित समारोह में इंदौर नगर निगम को प्रदान किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ल और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। इंदौर को यह सम्मान दिलाने में नगर निगम की कई प्रमुख पहलों का योगदान रहा है। शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाया गया है और धूल को कम करने के लिए नियमित रूप से यांत्रिक रोड स्वीपिंग की जाती है। धूल को नियंत्रित करने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जल छिड़काव टावर और मोबाइल स्प्रिंकलर लगाए गए हैं। शहर के हरित आवरण को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाए गए हैं, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। उद्योगों को स्वच्छ ईंधन अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, जिससे प्रदूषण में कमी आई है। इसके अलावा, घर-घर से कचरा संग्रहण और पृथक्करण की व्यवस्था को सख्ती से लागू किया गया है, जिससे कचरा जलाने पर रोक लगी है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस सफलता का श्रेय इंदौर की जनता और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वच्छता अभियान में इंदौर ने मिसाल कायम की है, उसी तरह वायु गुणवत्ता सुधार में भी हम लगातार काम करते रहेंगे। यह उपलब्धि इंदौर को स्वच्छ भारत अभियान के साथ-साथ स्वच्छ वायु की दिशा में भी अग्रणी बनाती है। प्रकाश/09 सितम्बर 2025