ज़रा हटके
10-Sep-2025
...


लंदन (ईएमएस)। कनाडा में रहने वाली 37 वर्षीय मोनिक जेरेमिया इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वजह यह है कि उन्होंने अपने खर्च पूरे करने और तेजी से पैसा कमाने के लिए अपना आधा बिस्तर ही किराए पर देना शुरू कर दिया। कोरोना महामारी के दौरान मोनिक का जीवन पूरी तरह बदल गया। लॉकडाउन में उनका अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया और अकेलापन बढ़ गया। हालात ऐसे बने कि उनकी नौकरी भी चली गई और आमदनी के सारे साधन खत्म हो गए। मुश्किल वक्त में उन्होंने पैसे कमाने का एक अजीब लेकिन कारगर तरीका खोजा, जिसे उन्होंने “हॉट बेडिंग” नाम दिया। इस अनोखी व्यवस्था के तहत मोनिक अपने बेड का आधा हिस्सा किराए पर देती थीं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन विज्ञापन पोस्ट किया। जैसे ही लोगों ने यह एड देखा, कई लोगों ने उनसे संपर्क किया और आधे बिस्तर को किराए पर लेने में दिलचस्पी दिखाई। शुरुआत में यह विचार अजीब लगा, लेकिन मोनिक के लिए यह सफल साबित हुआ। हैरान करने वाली बात यह है कि इस अनोखे प्रयोग से मोनिक हर महीने करीब 50,000 डॉलर तक कमाने लगीं। हालांकि, मोनिक ने इस किराएदारी के लिए कुछ सख्त नियम भी बनाए। उन्होंने साफ कर दिया कि कमरे में रहने वाले दोनों लोग केवल तभी एक-दूसरे को गले लगा सकते हैं या साथ सो सकते हैं, जब दोनों की आपसी सहमति हो। इस शर्त के चलते उनका प्रयोग और भी चर्चित हो गया। कनाडा में अब “हॉट बेडिंग” एक कंट्रोवर्शियल ट्रेंड बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अलग-अलग राय दे रहे हैं। कई लोग मोनिक की सोच को स्मार्ट बिज़नेस आइडिया बताते हुए तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे बेहूदा और अजीबोगरीब करार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मोनिक की कहानी यह दिखाती है कि कैसे बढ़ती महंगाई और आर्थिक दबाव के बीच लोग कमाई के लिए नए-नए रास्ते खोज रहे हैं। जहां एक तरफ यह विचार विवादों में है, वहीं दूसरी तरफ यह इस बात की भी मिसाल है कि मुश्किल हालात में इंसान किस तरह नए प्रयोगों से अपने लिए रास्ता बना लेता है। बता दें कि आज के दौर में जब महंगाई हर किसी की जेब पर भारी पड़ रही है, लोग पैसे कमाने के लिए अलग-अलग रास्ते तलाश रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 10 सितंबर 2025