खेल
10-Sep-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। हाल के दिनों में क्रिकेट में वर्कलोड मैनेजमेंट पर काफी बात हुई है। इसी कारण भारतीय टीम ने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे में पांच में से तीन मैचों में ही उतार था। कई खिलाड़ी समय-समय पर आराम दिेये जाने की मांग करते रहे हैं। इसी कड़ी में अब ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम नहीं मिल रहा है। उनकी मांग को हल्के में लिया जाता है। उन्हें शरीर को नियंत्रित रखने और फिट बनाये रखने के लिए लगातार जरूरी ब्रेक नहीं मिल रहे। शार्दुल का मानना ​​है कि वर्कलोड मैनेजमेंट का ध्यान रखा जाना चाहिये जिससे खिलाड़ी चोटों से बचे रहें। इस क्रिकेटर ने कहा, कई बार हमें हल्के में लिया जाता है। लगातार खेलने खेलने के बाद कोई भी हमसे आकर यह नहीं पूछता कि हमारा शरीर कैसा महसूस कर रहा है। जहां तक मेरी बात है मैं फिजियो और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के साथ अपने शरीर का प्रबंधन कर रहा हूं और लगातार काम कर रहा हूं। चोट से वापसी के बाद शार्दुल रणजी ट्रॉफी 2024-25, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला था। इसके बाद वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बहु-दिवसीय मैचों के लिए भारत ए का हिस्सा थे। गिरजा/ईएमएस 10 सितंबर 2025