नई दिल्ली,(ईएमएस)। देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को कांग्रेस ने शुभकामनाएं देते हुए प्रथम उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के प्रथम सभापति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों का स्मरण कराया है। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर यह संदेश दिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई देती है और साथ ही डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरक शब्दों को याद करती है। उन्होंने 16 मई 1952 को राज्यसभा के उद्घाटन सत्र में दिए गए डॉ. राधाकृष्णन के ऐतिहासिक भाषण का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था— मैं किसी एक दल का नहीं हूं, इसका अर्थ यह है कि मैं इस सदन के हर दल का हूं। मेरा प्रयास संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं को बनाए रखना होगा, प्रत्येक दल के प्रति पूर्ण निष्पक्षता और समानता के साथ कार्य करना होगा। किसी के प्रति द्वेष नहीं, सभी के प्रति सद्भावना रखनी होगी। यदि विपक्षी दलों को सरकार की नीतियों की स्वतंत्र और स्पष्ट आलोचना करने की अनुमति नहीं दी जाती तो लोकतंत्र तानाशाही में बदल सकता है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन में इन मूल्यों को अक्षरशः और भावनात्मक दोनों ही अर्थों में आत्मसात किया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन भी इन्हीं परंपराओं का पालन करेंगे। गौरतलब है कि सीपी राधाकृष्णन मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर विजयी हुए हैं। उन्हें 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति के रूप में भी कार्यभार संभालेंगे। हिदायत/ईएमएस 10सितंबर25