पार्षदों से वार्ड के नागरिको को योजना से अधिक से अधिक लाभान्वित करने की गई अपील राजनांदगांव (ईएमएस)। नगर पालिक निगम के टाऊन हाल में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एवं गंभीर बीमारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिह पारस वर्मा की उपस्थिति मे पार्षदों तथा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एवम गम्भीर बीमारियो के लिए नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर के समबन्ध मे कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला मे आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शासन की महती योजना है। इस योजना से अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करने की जरूरत है। उन्होंने सभी पार्षदों से कहा कि अपने वार्ड के लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। इस योजना के तहत शासन द्वारा 78 हजार रूपए अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। आर्थिक स्थिति के आधार पर तथा घर की बिजली की खपत के अनुसार उन्हें सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस योजना के संबंध में आवेदन करने, अनुदान राशि, ऋण, सोलर पैनल लगाने, नियम-शर्तों, के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी जनसामान्य को दें। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों के लिए 17 सितम्बर को भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के संबंध में जानकारी प्रदान करें, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। बैठक में वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उपभोक्ताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। अंत मे उपस्थित जनो द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य पार्षद चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारि एवम स्विधूत विभाग के अधीक्षक अभियंता शंकेश्वर कंवर, एमके साहू एवं बीरबल उइके, सहायक अभियंता आरके मंडावी एवं हिमांशु भूआर्य, कनिष्ठ अभियंता कीर्ति कुमार देशमुख, खेमेन्द्र साहू एवं विकास साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विद्युत विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत अपने घर की छत पर ही ऊर्जा का उत्पादन करने की यह पहल बिजली के बिल से मुक्ति दिलाने तथा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कारगर साबित हो रही है। प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत स्थापित प्लांट नेट मीटरिंग द्वारा विद्युत ग्रिड से संयोजित होगा, जिससे उपभोक्ता द्वारा अपनी खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई हो जाती है। इससे न केवल उपभोक्ता के घर का बिजली बिल शून्य हो जाता है, बल्कि ग्रिड में दी गई बिजली के एवज में अतिरिक्त आय भी प्राप्त होती है। शासन द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत 30 हजार रूपए से 78 हजार रूपए तक की सब्सिडी प्रति प्लांट दिए जाने का प्रावधान है। रूफटॉप सोलर संयंत्र की क्षमता अनुसार लागत राशि एवं सब्सिडी अलग-अलग है। उपभोक्ता द्वारा सोलर प्लांट के ब्रांड चयन कर सकते है। 3 किलोवाट से अधिक क्षमता का प्लांट लगाने पर अधिकतम 78 हजार रूपए तक सब्सिडी का प्रावधान है। प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को वेबसाईट pmsuryaghar.gov.in या पीएम सूर्यघर मोबाईल एप पर पंजीयन कर लॉग इन आईडी प्राप्त करना होगा। इसके बाद वेब पोर्टल पर उपलब्ध वेंडर का चुनाव कर बिजली कर्मचारी की मदद से वेब पोर्टल पर पूर्ण आवेदन करना होगा। निर्धारित अनुबंध हस्ताक्षरित होने के पश्चात वेंडर द्वारा छत पर प्लांट की स्थापना एवं डिस्कॉम द्वारा नेट मीटर स्थापित किया जाता है। स्थापित प्लांट के सत्यापन पश्चात शासन द्वारा सब्सिडी ऑनलाईन जारी कर दी जाती है। इस दौरान यदि उपभोक्ता इच्छुक हो तो शेष राशि का प्रकरण 7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक ऋण हेतु बैंकों को जनसमर्थन पोर्टल द्वारा ऑनलाईन प्रेषित किया जाता है।