10-Sep-2025
...


- नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास कर रहा है बिहार- उमेश सिंह कुशवाहा जहानाबाद, (ईएमएस)। बुधवार को बिहार के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने घटक दलों के कार्यकर्ताओं को आपसी सामंजस्य और एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पांचों दलों के कार्यकर्ताओं को बंद मुट्ठी की तरह एकजुट होकर विपक्ष के झूठ और भ्रम फैलाने वाले मंसूबों को ध्वस्त करना है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन-रात मेहनत और लगन से बिहार के प्रत्येक नागरिक के हित में कार्य कर रहे हैं। पिछले 20 वर्षों में उन्होंने न्याय के साथ विकास की मिसाल कायम की है, जिससे समाज के हर वर्ग तक प्रगति की रौशनी पहुंची है। साथ ही, उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार का खजाना खोल दिया है। उमेश सिंह कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार में बिहार सामाजिक न्याय, बुनियादी सुविधाओं का विस्तार, औद्योगिक विकास और समावेशी प्रगति की दिशा में भी निरंतर अग्रसर है। बिहार अब दिन-दोगुनी और रात-चैगुनी गति से प्रगति कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि नीतीश सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना गरीबी से मुक्ति दिलाने में एक कारगर कदम साबित होगी। साथ ही, 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधा आर्थिक लाभ मिल रहा है, जिससे उनके जीवन यापन में सहूलियत हुई है। उमेश सिंह कुशवाहा ने घटक दलों के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जहानाबाद की सभी 3 विधानसभा सीटों पर एनडीए का विजय पताका लहराकर ‘‘2025 में 225- फिर से नीतीश’’ का लक्ष्य प्राप्त हासिल करना है। संतोष झा- १० सितंबर/२०२५/ईएमएस