10-Sep-2025
...


:: जिला स्तरीय समिति की बैठक में दिए गए निर्देश, हॉस्टल और कैंपस में कड़ी निगरानी का आदेश :: इन्दौर (ईएमएस)। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग की घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा ने कड़े निर्देश दिए हैं। आज हुई जिला स्तरीय एंटी-रैगिंग समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए अनुकूल और सुरक्षित माहौल बनाना हर संस्थान की जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को हॉस्टल, कैंटीन और अन्य स्थानों पर लगातार निगरानी रखने के लिए कहा। उन्होंने जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच स्वस्थ संवाद स्थापित करने के लिए एक विशेष समिति बनाने का भी सुझाव दिया। इसके अलावा, हॉस्टलों में पर्याप्त रोशनी, स्वच्छ शौचालय और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में उच्चतम न्यायालय और यूजीसी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि संस्थान प्रमुखों को रैगिंग संबंधी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहना होगा। उन्होंने वार्डन को रात के समय हॉस्टलों का औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए। इसके साथ ही, शिक्षकों और अधीक्षकों को छात्रों से लगातार संवाद करने और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए कहा गया। हॉस्टलों में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी सख्त प्रतिबंध लगाने और आने-जाने वालों का रिकॉर्ड रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में एडीएम रोशन राय, कलेक्टर कार्यालय में उच्च शिक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. एम.डी. सोमानी और जिला स्तरीय एंटी-रैगिंग समिति के सदस्य महेंद्र सोनगिरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रकाश/10 सितम्बर 2025