हाथरस (ईएमएस)। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कमेटी के सदस्य रामनारायण काके ने हाथरस विद्युत विभाग में तैनात अधीक्षण अभियंता मनीष कुमार और अधिशासी अभियंता विश्वेंद्र चौहान के सम्मान में मथुरा रोड स्थित गेस्ट हाउस में विदाई समारोह आयोजित किया। प्रमोशन के बाद मनीष कुमार को मुख्य अभियंता मध्यांचल और विश्वेंद्र चौहान को अधीक्षण अभियंता बनाया गया। समारोह में ठेकेदारों द्वारा दोनों अधिकारियों को बहुमूल्य उपहार और चांदी के मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन पर सवाल उठते हुए कहा गया कि यह सरकारी सेवा आचरण नियमावली का उल्लंघन है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में सरकारी अधिकारियों को गिफ्ट देने पर सख्त कानूनी प्रतिबंध हैं, खासकर जब उपहार देने से उनके निर्णय प्रभावित हो सकें। इसे भ्रष्टाचार की ओर इशारा माना जा रहा है। प्रकरण को नैतिकता और कानून दोनों दृष्टियों से संदिग्ध बताते हुए मांग की गई है कि शासन-प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। पूरे जिले में इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ईएमएस / 10/09/2025