खेल
11-Sep-2025
...


दुबई (ईएमएस)। युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे एशिया कप के अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी से उत्साहित हैं। शिवम ने पहले ही मैच में 12 गेंदों पर 4 रन देकर तीन विकेट लिए। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और कसी हुई गेंदबाजी के कारण शिवम की तुलना हार्दिक पंड्या से होने लगी है। वहीं शिवम ने इसपर नाराजगी जतायी है। शिवम ने कहा कि पंड्या से उनकी बराबरी नहीं की जा सकती क्योंकि वह उनसे काफी कुछ सीखते हैं। उनके पास आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों का लंबा अनुभव है। यूएई के खिलाफ एशिया कप के पहले ही मैच में शिवम ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की। ऐस में वह एक बेहतर ऑलराउंडर साबित हो रहे हैं। अभी तक भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर की जिम्मेदारी पंड्या ही निभाते रहे हैं। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि शिवम और हार्दिक के बीच जगह को लेकर प्रतिस्पर्घा है। वहीं शिवम ने कहा, ‘ हार्दिक मेरे भाई जैसे हैं जिनसे मैं बहुत कुछ सीखता हूं क्योंकि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके पास मुझसे कहीं ज्यादा अनुभव है। मैंने कभी तुलना के बारे में नहीं सोचा, क्योंकि मेरा एकमात्र प्रयास ये रहता है कि उनके अनुभव से जितना हो सके उतना सीखना है।’ शिवम दुबे ने कहा कि गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ काम करने से भी उन्हें लाभ हुआ है। उन्होंने मुझे ऑफ स्टंप से थोड़ा बाहर की लाइन पर गेंदबाजी करने को कहा है। उन्होंने मेरे रनअप में भी बदलाव किया है। गिरजा/ईएमएस 11 सितंबर 2025