मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक बार फिर भारतीय टीम के मुख्य मुख्य कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है। एशिया कप के पहले ही मैच में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर एक बार फिर दिखाया है कि उनका जवाब नहीं है। इसी को लेकर मांजरेकर ने कहा कि कुलदीप ने महीने भर के बाद भारत के लिए कोई मैच खेला और करीब करीब 15 महीने बाद टी20 मुकाबला खेला है। उसके बाद भी कुलदीप का प्रदर्शन असाधारण रहा है। पिछले कुछ समय में कुलदीप ने कहा था कि अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिलने से वह निराश हो गये थे। ये उनके लिए काफी कठिन था। इसी को लेकर मांजरेकर ने गंभीर पर कटाक्ष किया है। मांजरकेकर ने कहा कि अब कुलदीप शायद ही अगला मैच खेलें। मांजरेकर ने कहा, अब कुलदीप ने एक ओवर में 3 विकेट ले लिए हैं, ऐसे में उन्हें शायद ही अगले मैच में जगह मिलेक्योंकि टीम प्रबंधन ऐसा ही करता है। जब वह अच्छा खेलते हैं तो उन्हें बाहर कर दिया जाता है। उन्होंने 4 विकेट लिए और अब वह अगला मैच खेलेंगे इसकी कोई उम्मीद नहीं है। मांजरेकर ने भले ही ये बात मजाकिया अंदाज में कही पर ये वास्तविकता भी रही है। उन्होंने कहा, मैं मजाक कर रहा हूं लेकिन कुलदीप का करियर तो यही कहता है। बाहर किये जाने के बाद वह कुछ जादुई करते हैं। अगर आप उनके आंकड़ों पर गौर करेंगे तो चाहे टेस्ट हो या एकदिवसीय या टी20 अंतरराष्ट्रीय उनके आंकड़े अविश्वसनीय हैं रहे हैं फिर भी उनकी जगह टीम में पक्की नहीं हुई है। । वह भारतीय टीम के लिए एक अपरिहार्य खिलाड़ी हैं लेकिन फिर भी उन्हें बाहर कर दिया जाता है। गिरजा/ईएमएस 12 सितंबर 2025