खेल
11-Sep-2025
...


दुबई (ईएमएस)। एशिया कप की शुरुआत से पहले कहा जा रहा था कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पहले मैच में जगह नहीं मिलेगी पर ये अंदाजा गलत निकला। सैमसन ने भले ही पारी की शुरुआत नहीं की पर उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया। इससे साफ है कि कोच गंभीर अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। गंभीर की सबसे बड़ी खासियत है कि वो हमेशा अपने खिलाड़ियों में तब आत्मविश्वास जगाते है जब वह कठिन दौर से गुजरते हैं। साल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स में कोच बने गौतम गंभीर ने ही तेज गेंदबाज हर्षित राणा के करियर को आगे बढ़ाया है। राणा ने 19 विकेट लेकर आईपीएल में तब केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। राणा ने बताया, ‘उन्होंने सत्र से पहले मुझसे कहा था। तुम सभी 14 मैच खेलोगे, चाहे तुम कितने भी रन दो। अगर तुम 70 या 80 रन पर दे दो तो भी अपना आत्मविश्वास बनाए रखना और आक्रामक बने रहना। इससे मेरा मनोबल बढ़ा और में बेहतर गेंदबाजी कर पाया। इसी कारण मैं बिना किसी डर के आगे सका। ’ सैमसन को भी इसी प्रकार गंभीर ने कठिन समय से निकाला। गंभीर के आने से पहले सैमसन खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। भारतीय टीम में भी उनकी जगह पक्की नहीं थी पर गंभीर ने उन्हें पारी की शुरुआत का अवसर देकर सबकुछ बदल दिया। गिरजा/ईएमएस 11 सितंबर 2025