राष्ट्रीय
12-Sep-2025
...


बीजापुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार तेज है। शुक्रवार को बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है और आशंका जताई जा रही है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव मौके की स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को ही गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की थी। वहां हुई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया था, जिनमें 1 करोड़ का इनामी शीर्ष नक्सली नेता और सीसी मेंबर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण भी शामिल था। सत्यप्रकाश(ईएमएस)12 सितंबर 2025