नई दिल्ली (ईएमएस)। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी यामाहा ने पाकिस्तान से अपने मोटरसाइकिल प्रोडक्शन को बंद करने का ऐलान कर दिया है। यह जानकारी यामाहा कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की और अपने ग्राहकों को धन्यवाद दिया। यामाहा ने फेसबुक पर प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि बिजनेस पॉलिसी में बदलाव के कारण पाकिस्तान में मोटरसाइकिल प्रोडक्शन बंद किया जा रहा है। कंपनी ने लिखा कि अब तक मिले सहयोग और निष्ठा के लिए हम ग्राहकों के आभारी हैं। हालांकि, ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकृत डीलरों के जरिए पर्याप्त स्टॉक में स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। यामाहा ने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा वारंटी योजनाओं के अनुसार सर्विस और ग्राहक सहायता मिलती रहेगी। कंपनी ने संपर्क के लिए आधिकारिक वेबसाइट, ईमेल और व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किए हैं। यह फैसला पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वहां ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पहले से ही संकट से जूझ रही है। सुदामा/ईएमएस 13 सितंबर 2025