व्यापार
13-Sep-2025
...


-बैंक ने मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम में किया नया नियम लागू नई दिल्‍ली,(ईएमएस)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक बड़ा बदलाव किया है। बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए अपनी खास मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट यानी एमओडी स्कीम में नया नियम लागू किया है। अब इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपके सेविंग्स अकाउंट में कम से कम 50,000 रुपए का बैलेंस होना जरूरी है। पहले यह रकम 35,000 रुपए थी यानी अब आपको पहले से ज्यादा पैसे अकाउंट में रखने होंगे, ताकि इस स्कीम का लाभ मिल सके। जिन लोगों के पास छोटा या मध्यम बैलेंस है, उनके लिए यह बदलाव मुश्किल हो सकता है, लेकिन जिनके पास ज्यादा बैलेंस है, उनके लिए यह स्कीम अब भी अच्छा रिटर्न देगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपके सेविंग्स अकाउंट में 50,000 रुपए से ज्यादा रकम है, तो अतिरिक्त पैसा अपने आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में बदल जाता है। यह रकम एक हजार रुपए की छोटी-छोटी यूनिट्स में एफडी में जाती है। इस एफडी पर आपको वही ब्याज मिलता है, जो सामान्य टर्म डिपॉजिट पर मिलता है। यह ब्याज सेविंग्स अकाउंट के ब्याज से कहीं ज्यादा होता है। अगर आपके अकाउंट में बैलेंस कम हो जाता है, तो बैंक अपने आप एमओडी से पैसा निकालकर आपके सेविंग्स अकाउंट में डाल देता है यानी आपको जरूरत पड़ने पर पैसे आसानी से मिल जाते हैं। खास बात यह है कि सीनियर सिटीजन्स को इस स्कीम में अतिरिक्त ब्याज का फायदा भी मिलता है। इस बदलाव का असर अलग-अलग ग्राहकों पर अलग-अलग होगा। जिन लोगों के अकाउंट में 35,000 से 50,000 रुपए के बीच बैलेंस रहता था, वे अब इस स्कीम का फायदा नहीं ले पाएंगे। उनके लिए यह थोड़ा नुकसान वाला हो सकता है, क्योंकि कमाई का एक आसान रास्ता अब बंद हो गया है, लेकिन जिनके पास 50,000 रुपए से ज्यादा बैलेंस है, उनके लिए यह स्कीम अब भी फायदेमंद है। यह स्कीम सेविंग्स अकाउंट की आसानी और एफडी के अच्छे रिटर्न का शानदार मिश्रण देती है। इस बदलाव से बैंकिंग सेक्टर पर भी असर पड़ेगा। एसबीआई का यह कदम उनकी डिपॉजिट कॉस्ट को मैनेज करने की रणनीति का हिस्सा है। छोटे बैलेंस को एफडी में बदलने से बचने के लिए बैंक ने यह लिमिट बढ़ाई है। इससे छोटे ग्राहकों को लग सकता है कि उनकी कमाई का एक रास्ता कम हो गया, लेकिन बड़े अकाउंट वालों के लिए यह स्कीम आकर्षक बनी रहेगी। अगर आप इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं, तो अपने अकाउंट में ज्यादा बैलेंस रखने की योजना बनाएं। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से बात जरूर करें। सिराज/ईएमएस 13सितंबर25