राज्य
13-Sep-2025
...


:: बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन और संस्था छवि ने मिलकर किया आयोजन; आज भी मिलेगा मुफ्त उपचार :: इंदौर (ईएमएस)। छावनी स्थित चमेली देवी रेड क्रॉस डायग्नोस्टिक सेंटर पर आज से दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शुरू हो गया है। इस शिविर का आयोजन बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन और संस्था छवि के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी और फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। शिविर के पहले दिन 640 से अधिक मरीजों ने मुफ्त चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। शिविर में हड्डी रोग, मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, हृदय रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, दंत रोग और फिजियोथेरेपी सहित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया। इसके अलावा, मरीजों को मुफ्त दवाइयां और पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी प्रदान की गई। फाउंडेशन के ट्रस्टी वंशिका-तपन अग्रवाल, विधायक गोलू शुक्ला, पार्षद मृदुल अग्रवाल और पूर्व पार्षद मीना अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर मौजूद थे। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. आर.के. गौर ने बताया कि यह शिविर रविवार को भी सुबह 8 बजे से जारी रहेगा। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए एक अनुकरणीय पहल है। प्रकाश/13 अगस्त 2025