:: स्वच्छता और अवैध निर्माण पर दिए कड़े निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने सिटी बस कार्यालय में निगम के विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता अब केवल एक दिन का या सर्वेक्षण का काम नहीं है, बल्कि एक सतत प्रक्रिया बन चुकी है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को टीम भावना के साथ फील्ड में रहकर काम करने पर जोर दिया। आयुक्त ने सड़कों के गड्ढों की मरम्मत और पैचवर्क का काम तेजी से पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि भवन निर्माण की अनुमति देते समय ही पार्किंग की पर्याप्त जगह सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं होता है, तो भवन स्वामी के साथ-साथ संबंधित अधिकारी पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आयुक्त ने कॉलोनी सेल और भवन अनुज्ञा शाखा को आपस में बेहतर समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी तरह के अवैध निर्माण या अवैध कॉलोनी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केवल रिपोर्ट जमा करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि काम जमीन पर दिखना चाहिए। बैठक में सभी अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, जोनल अधिकारी, स्वास्थ अधिकारी, भवन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रकाश/13 अगस्त 2025