राज्य
13-Sep-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश पर आज इंदौर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में न्यायाधीश, कर्मचारी और जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शिवराज सिंह गवली ने बताया कि जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय, श्रम न्यायालय, जिला उपभोक्ता आयोग के साथ-साथ डॉ. अंबेडकर नगर, देपालपुर, सांवेर और हातोद के बाहरी न्यायालयों में कुल 89 खंडपीठों का गठन किया गया था। इन खंडपीठों में विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निपटारा किया गया। लोक अदालत में कुल 3,683 लंबित मामलों का निपटारा किया गया, जिसमें लगभग 97 करोड़ रुपये के अवार्ड पारित किए गए। इनमें मोटर दुर्घटना क्लेम (961), सिविल (111), विद्युत (259), चेक अनादरण (1094), राजीनामा योग्य आपराधिक (254), पारिवारिक विवाद (178), श्रम (25), बैंक रिकवरी (07) और उपभोक्ता आयोग (33) से संबंधित मामले शामिल थे। इसके अतिरिक्त, बैंक, बीएसएनएल, विद्युत और नगर निगम से संबंधित 95,043 प्री-लिटिगेशन (मुकदमा-पूर्व) मामलों में से 9,093 मामलों का भी निपटारा किया गया, जिससे लगभग 18 करोड़ रुपये की वसूली हुई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोक अदालत की सफलता पर सभी न्यायाधीशों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और विभिन्न विभागों के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। प्रकाश/13 अगस्त 2025