वार्डवासियों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के वार्ड क्रमांक 35 स्थित रिसदी चौक बाईपास रोड पर मादक द्रव्य पदार्थ की बिक्री हेतु संस्थान खोलने के प्रस्ताव ने स्थानीय निवासियों में भयंकर आक्रोश भर दिया है। मंदिर, विद्यालय और मेडिकल कॉलेज के बीच मादक द्रव्य पदार्थ की बिक्री हेतु संस्थान खोलने की योजना को लेकर पूरे क्षेत्र में विरोध का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रस्ताव पूरी तरह से आबकारी अधिनियम व सामाजिक जिम्मेदारी के खिलाफ है। जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित मादक द्रव्य पदार्थ की बिक्री हेतु संस्थान का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही वार्डवासियों ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि प्रशासन ने बिना किसी संजीदगी के अनुमति दी, तो वे सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेंगे। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि प्रस्तावित दुकान से महज 100 मीटर की दूरी पर एक प्रमुख कबीर पंथी मंदिर, शासकीय विद्यालय और मेडिकल कॉलेज स्थित हैं। ऐसे संवेदनशील स्थान पर मादक द्रव्य पदार्थ की बिक्री हेतु संस्थान खोलना न केवल धार्मिक आस्था के प्रति अपमान है, बल्कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए भी भारी खतरा बनता जा रहा है। विरोधियों ने यह भी कहा कि मादक द्रव्य पदार्थ की बिक्री हेतु संस्थान खोलने के कारण मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ जाएगी। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और आबकारी विभाग से सख्त अपील करी है कि प्रस्तावित स्थान पर मादक द्रव्य पदार्थ की बिक्री हेतु संस्थान खोलने की योजना तत्काल रद्द की जाए और किसी और सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाए। 14 सितंबर / मित्तल