महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जूनियर रेडक्रॉस द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं सुपोषण कार्यक्रम का आयोजन भोपाल (ईएमएस)। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा द्वारा शनिवार को महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरखेड़ा भेल में जूनियर रेडक्रॉस के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं सुपोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर छात्राओं को स्वच्छता किट और कैल्शियम की शीशियाँ वितरित की गईं तथा हीमोग्लोबिन जांच भी की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह ने छात्राओं को संतुलित आहार, स्वस्थ जीवनशैली और सुपोषण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुपोषण केवल भोजन नहीं बल्कि शरीर की समुचित देखभाल और स्वच्छता भी उतनी ही जरूरी है। रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी ने यह भी बताया कि सुपोषण सप्ताह के अंतर्गत रेडक्रॉस और सेवा भारती मिलकर शहरी और ग्रामीण विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं तथा उन्हें स्वच्छता किट भी वितरित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह जानकारी दी कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भारत सरकार के सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत विभिन्न सेवाभावी कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मिता मेश्राम, सेवा भारती स्वास्थ्य आयाम के डॉ. राम अवतार यादव, जूनियर रेडक्रॉस कोऑर्डिनेटर दिनेश आर्य, कैम्प प्रभारी डॉ. सत्येन्द्र बघेल, मोहन सिंह लोधी सहित रेडक्रॉस और विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। इस कार्यक्रम के माध्यम से न सिर्फ छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि उन्हें स्वच्छता और पोषण की दिशा में जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया।