मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कुछ समय पहले विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थीं। तमन्ना ने एक इंटरव्यू में खुलकर रिलेशनशिप और कम्पैनियनशिप पर अपनी राय जाहिर की है। तमन्ना ने एक बातचीत में कहा कि वह अब खुद को एक बेहतर लाइफ पार्टनर बनाने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं एक अच्छी लाइफ पार्टनर बनने की कोशिश कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर यह महसूस करे कि उसने पिछले जन्म में कुछ अच्छा काम किया होगा, तभी मैं उसकी जिंदगी में आई हूं। जो भी वह खुशनसीब इंसान होगा, उसके लिए मैं खुद पर काम कर रही हूं। पैकेज को जल्दी आना चाहिए।” उनकी इस बात से साफ झलकता है कि वह अब अपने रिश्तों को और ज्यादा गंभीरता से देख रही हैं। इंटरव्यू में तमन्ना ने दोस्ती और बिजनेस को लेकर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि वह चाहती थीं कि उनकी एक दोस्त उनके साथ मिलकर बिजनेस शुरू करे, लेकिन दोस्त ने साफ मना कर दिया। इस पर तमन्ना ने हंसते हुए कहा, “मैं अपनी दोस्त को कन्विंस नहीं कर पा रही और यहां पूरे देश से कह रही हूं कि अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ बिजनेस करो।” उनकी यह बात लोगों को काफी रिलेटेबल लगी और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बनी। तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका शो ‘डू यू वाना पार्टनर’ रिलीज हुआ है, जिसमें उनके साथ डायना पेंटी नजर आ रही हैं। शो की कहानी दो बेस्ट फ्रेंड्स की है, जो शराब का बिजनेस शुरू करने का सपना देखते हैं। तमन्ना का यह शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। इसके अलावा तमन्ना की आने वाली फिल्मों की भी काफी चर्चा है। वह जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘रोमियो’ में दिखाई देंगी। यह पहली बार होगा जब शाहिद और तमन्ना ऑन-स्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे। साथ ही वह फिल्म ‘रेंजर’ का भी हिस्सा हैं, जिसमें उनके साथ अजय देवगन और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। अजय देवगन के साथ वह पहले भी ‘हिम्मतवाला’ फिल्म में नजर आ चुकी हैं, हालांकि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। अब तमन्ना इस नई फिल्म से एक बार फिर दर्शकों को इंप्रेस करने की तैयारी में हैं। कुल मिलाकर, तमन्ना भाटिया न केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बल्कि पर्सनल लाइफ में भी नए बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। जहां वह खुद को एक बेहतर लाइफ पार्टनर बनाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं अपने करियर में नए प्रोजेक्ट्स से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। बता दें कि बीते दिनों तमन्ना और विजय वर्मा दोनों के बीच नजदीकियां भी देखने को मिलीं, लेकिन अचानक आई ब्रेकअप की खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया। सुदामा/ईएमएस 15 सितंबर 2025