मनोरंजन
15-Sep-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस 14’ के रनरअप और पॉपुलर सिंगर राहुल वैद्य ने शो पर अपनी बेबाक राय देकर हलचल मचा दी है। राहुल अपने स्पष्ट और तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सीधे-सीधे सीजन 19 पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि उन्हें यह सीजन किंडरगार्टन यानी बच्चों का प्ले स्कूल लग रहा है। उन्होंने साफ कहा कि इस बार शो में उन्हें सिर्फ दो ही कंटेस्टेंट्स असली और दमदार लग रहे हैं। अपनी दूसरी स्टोरी में उन्होंने उन नामों का खुलासा करते हुए लिखा, “बसीर अली और कुनिका सदानंद ही दो रियल और वर्थ इट कंटेस्टेंट्स हैं। बाकी सब ‘बालक’ हैं।” उनके इस बयान ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सोशल मीडिया पर राहुल की राय को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ट्विटर (एक्स) और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने उनकी बात का समर्थन करते हुए लिखा कि सचमुच बसीर और कुनिका बाकी सभी से ज्यादा स्ट्रॉन्ग नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ दर्शकों ने राहुल की आलोचना करते हुए कहा कि बाकी कंटेस्टेंट्स को “बालक” कहना ठीक नहीं है, क्योंकि हर खिलाड़ी अपने अंदाज में गेम खेल रहा है। राहुल वैद्य का यह बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ में अपने गेम और स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी से घर-घर में पहचान बनाई थी। शो के दौरान उन्होंने फाइनल तक पहुंचकर रनरअप का खिताब हासिल किया था। यही वजह है कि फैंस मानते हैं कि राहुल को गेम और कंटेस्टेंट्स को समझने का अनुभव है। उनके बयान से अब ‘बिग बॉस 19’ की चर्चा और तेज हो गई है। सुदामा/ईएमएस 15 सितंबर 2025