ट्रेंडिंग
14-Sep-2025
...


नई दिल्ली/सिलीगुड़ी,(ईएमएस)। रविवार शाम पूर्वोत्तर भारत में आए तेज़ भूकंप ने उत्तर बंगाल से लेकर दिल्ली तक लोगों को दहशत में डाल दिया। शाम करीब 4:41 बजे महसूस किए गए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 दर्ज की गई। इसका केंद्र असम के धेकियाजुली से 16 किलोमीटर दूर था। जानकारी अनुसार भूकंप के झटके न केवल भारत के कई हिस्सों में बल्कि नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और चीन तक महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद लोग घबराकर अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, असम के ऊपरी इलाके में केंद्रित इस भूकंप का असर विशेष रूप से सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और उत्तर बंगाल के अन्य जिलों में देखा गया। भूकंप के तेज झटकों के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन भूकंप की तीव्रता और दायरे को देखते हुए लोग सहमे हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पूर्वोत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्र भूकंपीय जोन-5 में आता है, जो देश का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है। यहां अक्सर मध्यम से तेज़ झटके महसूस होते रहते हैं। भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा होने लग गई है। हिदायत/ईएमएस 14सितंबर25