ट्रेंडिंग
14-Sep-2025
...


गुवाहाटी,(ईएमएस)। असम दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दरांग में कहा कि जब भारत सरकार ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया था, तब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी, नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है। मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं, मुझे कितनी भी गालियां दें। लेकिन बेशर्मी के साथ जब किसी और का अपमान होता है, तब मुझसे बिल्कुल भी रहा नहीं जाता है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए मेरी जनता ही भगवान है। मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज वहां नहीं निकलेगी, तब कहां निकलेगी, यही मेरे मालिक हैं, पूजनीय हैं, 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं। इसके पहले रविवार को उन्होंने दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन और शिलान्यास किया। जिसकी लागत 6300 करोड़ है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस घुसपैठियों और राष्ट्रविरोधी ताकतों को संरक्षण देती है। कांग्रेस भारतीय सेना का समर्थन करने के बजाय पाकिस्तान द्वारा पाले गए आतंकवादियों का समर्थन करती है। पीएम मोदी ने कहा, भाजपा का उद्देश्य देश को घुसपैठियों से बचाना और उसकी अखंडता को बहाल करना है। मैं उन राजनेताओं को चुनौती देता हूं, जो घुसपैठियों का बचाव करते हैं कि वे आगे आएं और इस मुद्दे का सामना करें। देश के अंदर घुसपैठियों को पनाह देने वालों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी, देश उन्हें माफ़ नहीं करेगा। पीएम मोदी ने असम की जनता को सलाह देकर कहा कि पाकिस्तान का झूठ, कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है। आपको कांग्रेस से बचकर रहना है। कांग्रेस घुसपैठियों की हिमायती है। कांग्रेस ने हमारे आस्था के स्थानों पर, गरीबों-आदिवासियों की जमीन पर डाका डाला है। इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम हिमंता की तारीफ कर कहा कि उनके नेतृत्व में असम में अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। घुसपैठियों से जमीन मुक्त कराई जा रही है। आज वहां जमीन वापस ली है। वहां किसानों के लिए परियोजना चल रही है। युवा कृषि सैनिक बनकर खेती कर रहे हैं। पिछली कांग्रेस सरकारों के दौरान किसानों की जमीन और पूजा स्थलों पर अतिक्रमण किए गए थे। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने के बाद से, हमने उन गलतियों को सुधारना और अवैध दावों को हटाना शुरू कर दिया है। असम में, घुसपैठियों से लाखों एकड़ जमीन वापस ली गई है। कांग्रेस अपने वोट बैंक के लिए देशहित की अनदेखी करती प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अपने वोट बैंक के लिए देशहित की अनदेखी करती है और आतंकवादियों का समर्थन करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब देश आतंकवाद से पीड़ित था। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस आज भी भारत की सेना के बजाय आतंकवादियों का समर्थन करती है और पाकिस्तान के झूठ को अपना एजेंडा बनाती है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया और अब वह चाहती है कि घुसपैठिए भारत में बस जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए वोट बैंक सबसे महत्वपूर्ण है, देश का हित नहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी पर पुलों के निर्माण का उदाहरण देकर कांग्रेस के शासनकाल की तुलना अपनी सरकार से की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने 60-65 साल में केवल तीन पुल बनाए, जबकि उनकी सरकार ने एक दशक में छह नए पुल बनाए हैं। आशीष दुबे / 14 सिंतबर 2025