राष्ट्रीय
15-Sep-2025


मणिपुर में भीड़ ने थाने पर किया प्रदर्शन, सुरक्षा बलों पर किया पथराव इंफाल,(ईएमएस)। मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले में पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्रा के सिलसिले में लगाए गए बैनर और ‘कटआउट’ को फाड़ने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया जाने के विरोध में भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई। पुलिस के मुताबिक पियरसनमुन और फाइलिएन बाजार में लगे कई बैनर और कटआउट़ 11 सितंबर की रात फाड़ दिए गए। इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया था। हालांकि पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया जबकि दो युवकों को हिरासत में ही रखा गया। भीड़ ने उन्हें तत्काल रिहा किए जाने की मांग करते हुए चूड़ाचांदपुर पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया। पुलिस द्वारा दोनों युवकों को रिहा करने के बाद स्थिति सामान्य हुई। पुलिस ने पहले दावा किया था कि दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों युवकों को प्रदर्शनकारियों के दावे के विपरीत अचानक हिरासत में नहीं लिया गया, बल्कि उन्हें तोड़फोड़ के स्थल से पूछताछ के लिए ले जाया गया था। बता दें मणिपुर में मई 2023 में कुकी और मेइती समुदाय के लोगों के बीच जातीय संघर्ष शुरू होने के दो साल बाद पीएम मोदी ने शनिवार को पहली बार राज्य का दौरा किया। उन्होंने चूड़ाचांदपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य को ‘शांति का प्रतीक’ बनाने का वादा किया। सिराज/ईएमएस 15सितंबर25