अमृतसर,(ईएमएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पंजाब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे हैं। अमृतसर स्थित गुरु रामदास जी एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस इकाई के नेताओं ने राहुल गांधी का आत्मीय स्वागत किया। अमृतसर पहुंचने के साथ ही राहुल गांधी ने गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा साहिब जी में मत्था टेका और सभी के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर राहुल गांधी के साथ पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत कांग्रेस प्रदेश इकाई के अनेक नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। राहुल गांधी के स्वागत उपरांत कांग्रेस के पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने राहुल की सकारात्मक सोच का उल्लेख करते हुए कहा, कि राहुल गांधी हमारे लिए सबसे बड़े नेता हैं। उनका हमेशा से एक ही संदेश है, सेवा करो और सेवा करते रहो। इस दौरान नवजोत कौर ने राजनीति से परे पंजाब हित में काम करने की अपील भी की और कहा कि जो भी धनराशि आ रही है, उसे सिर्फ जनता की भलाई में इस्तेमाल किया जाएगा। नवजोत कौर ने आप सरकार पर उठाए सवाल पंजाब की बाढ़ को लेकर नवजोत कौर सिद्धू ने प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए और कहा, कि यह जो बाढ़ आई इसे लेकर राज्य सरकार की क्या तैयारियां थीं? प्रदेश में डिजास्टर मैनेजमेंट के कार्यालयों का हाल देखिए और इस सरकार के पास सदा ही एक जवाब होता है, पैसे नहीं हैं। ये ऐसा सोचते हैं कि लोग पैसे इकट्ठे करेंगे और दे देंगे। हिदायत/ईएमएस 15सितंबर25