राज्य
15-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में कई दिन से तेज धूप खिल रही है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी महसूस हो रही है। आगे भी दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, आंशिक रूप बादल छाए रहेंगे, लेकिन तेज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। ऐसे में दिल्ली वालों को अभी 5 दिन और गर्मी सताने वाली है। वहीं पहाड़ी राज्यों पर बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है। दिल्ली में बारिश का दौर थम सा गया है। कई दिन से दिल्ली में तेज धूप निकल रही है, जिसकी वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में तेज धूप के चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी दिल्ली में चिलचिलाती धूप खिलती नजर आई। हालांकि, बीच-बीच में तेज हवाएं चलीं, लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा। 15 सितंबर को भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। अगले 5 दिन दिल्ली में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। यानी अभी 5 दिन और दिल्ली वालों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। ऐसे में दिनभर आसमान में कभी बादल छाएंगे तो कभी धूप निकलेगी। यानी मौसम न तो पूरी तरह साफ रहेगा और न ही पूरी तरह बादलों से ढका हुआ होगा। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में 15 से 17 सितंबर तक गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 15 से 20 सितंबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु में 16 से 19 सितंबर तक कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 15 और 16 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 15 और 16 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 15 और 17 से 19 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड में 16 से 18 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/15/सितम्बर /2025