नई दिल्ली (ईएमएस)। पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में छापेमारी कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके मे छापेमारी कर अवैध सट्टा लगाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह कार्रवाई पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) कॉल के आधार पर की गई है। मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि चिल्ला गांव की गली नंबर 6 के एक घर में सट्टेबाजी हो रही है। सूचना के बाद पुलिस ने जानकारी में मिली जगह पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में लाल बाबू साहनी, जितेंद्र शर्मा, राजू शाह, दिलीप साहनी, हिमांशु रवि और मोहित शामिल हैं। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/15/सितम्बर /2025