राज्य
15-Sep-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजधानी में होने वाली न्यूड पार्टी के आयोजकों को सरकार का संरक्षण था। इस पार्टी का खुलासा होने के 72 घंटे बाद भी पुलिस इस न्यूड पार्टी के किसी भी आयोजक को नहीं पकड़ पाई है। जिन लोगों को पकड़ा है वे भी ऐसी ही दूसरी गंदी पार्टी स्ट्रेंजर पार्टी आयोजित करने जा रहे थे। जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है राज्य में बेधड़क न्यूड पार्टी स्ट्रेंजर पार्टी, रेव पार्टी जैसे आयोजन हो रहे। बिना सरकार के संरक्षण के यह संभव नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दूषित करने में लगी है। अभी तक मुख्यमंत्री का इस मामले में कोई बयान नहीं आया, पुलिस का मीडिया के सामने अधिकृत बयान नहीं आया, किसको बचाना चाह रहे है? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बेहद दुर्भाग्य जनक है कि विपक्ष में रह कर शराब बंदी की दुहाई देने वाली भाजपा की सरकार अब शराब की बिक्री और खपत बढ़ाने में लगी है। आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने बयान दिया है कि और प्रीमियम शराब की दुकान खोली जाएगी ताकि अच्छे लोग शराब पीने आगे आए। मतलब यह सरकार पूरे प्रदेश को शराब खोर बनाना चाहती है। प्रदेश में बिना होलोग्राम की अवैध शराब सरकार बिकवा के शराब की काली कमाई में लगी है। प्रदेश के बाहर से बड़ी संख्या में सरकार के संरक्षण में प्रदेश में अवैध शराब आ रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था बर्बाद मासूम बच्चियों भी सुरक्षित नहीं है। कल डोंगरगढ़ में 4 साल की एक अबोध बच्ची के साथ दुराचार की घटना हुई। पुलिस इस मामले में एफआईआर तक नहीं लिख रही थी। जब परिजनों और जनता ने थाने का घेराव किया तब कही बच्ची का मुलाहिजा करवाया गया और रिपोर्ट दर्ज हुई। सरकार आपराधिक घटनाएं रोकने में असफल साबित हुई है तो घटनाओं की रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही ताकि घटनाएं छुपाई जाय। सरकार लोगो को न सुरक्षा दे पा रही और न न्याय। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि देश भर में मतदाता सूचियों में की गई गडबड़ियों एवं चुनावी निष्पक्षता की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस रायगढ़ से भिलाई तक 16 सितंबर से 18 सितंबर तक तीन दिवसीय वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होने आ रहे है। इस कार्यक्रम की शुरूआत 16 सितंबर को रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान एवं सभा से होगी तथा इसी दिन कोरबा में मशाल रैली होगी। 17 सितंबर को तखतपुर एवं मुंगेली, बेमेतरा में पदयात्रा और सभा होगी। 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग एवं भिलाई में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 16 सितंबर को 2.30 बजे झारसुगड़ा हवाई अड्डे पहुंचेंगे, वहां से रायगढ़ आयेंगे। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं आम नागरिक शामिल होंगे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 सितंबर 2025