नई दिल्ली (ईएमएस)। 14 सितंबर को एशिया कप के मैच भारत बनाम पाकिस्तान का भारत में कई लोगों ने बहिष्कार किया। इस दौरान कई जगहों पर सार्वजनिक तौर पर मैच के प्रसारण पर आपत्ति भी जताई गई। इसी क्रम में कनॉट प्लेस के होटल में भी इस मैच का प्रसारण किया जा रहा था तभी वहां आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ता जा पहुंचे। आप ने मैच दिखा रहे होटल के कहा की मैच की स्क्रीनिंग रोक दी जाए जिसके बाद होटल मैनेजमेंट ने तुरंत मैच दिखाना बंद कर दिया। बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विपक्षी दल शुरू से ही विरोध कर रहे हैं, और मैच के दिन जगह-जगह इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया। आप कार्यकर्ता होटल में टीवी स्क्रीन पर चल रहे मैच को रोकने की अपील के बाद ये खबर सुर्खियों में आ गई। वहीं दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने X पर पोस्ट कर कहा कि “बहादुर विधायक कुलदीप कुमार और देशभक्त साथियों ने भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार किया, होटल मालिक मान गए और मैच बंद कर दिया। भाजपा सरकार से तो होटल मालिक ज्यादा समझदार निकले। विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने भारत-पाकिस्तान मैच की इजाजत देकर पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों का अपमान किया है। उनका कहना है कि ऐसे समय में जब देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है, सरकार को इस मैच की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। आप नेताओं का मानना है कि मैच के आयोजन से गलत संदेश गया है और इससे देश की भावनाएं आहत हुई हैं। कई लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या खेल को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए या देश की सुरक्षा और भावनाओं के मद्देनज़र इस तरह का बहिष्कार जरूरी है। समर्थकों का कहना है कि खेल को कूटनीति और सुरक्षा हालात से जोड़ना सही नहीं है, जबकि विरोधियों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के बीच क्रिकेट मैच देशहित के खिलाफ है। फिलहाल, दिल्ली में एशिया कप मैच को लेकर यह विवाद गहराता जा रहा है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/15/सितम्बर /2025