राज्य
15-Sep-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम क्षेत्र एसईसीएल मुख्यालय में 15 सितंबर सोमवार को “राजभाषा पखवाड़ा उद्घाटन समारोह” का आयोजन गरिमामय माहौल में किया गया। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने की। इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार और मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों तथा श्रमसंघ प्रतिनिधियों ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप-प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुई। वरीय प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह ने संचालन करते हुए पखवाड़े के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और विभिन्न प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। इनमें हिंदी पत्र एवं टिप्पण लेखन, अनुभाग प्रमुखों और महाप्रबंधकों हेतु हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता, चित्र आधारित कहानी लेखन, व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता, गृहणियों के लिए निबंध लेखन, कंप्यूटर आधारित हिंदी टंकण, हिंदी अंताक्षरी, भाषण, कविता पाठ तथा ठेका कामगारों के लिए हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता प्रमुख रूप से शामिल हैं। अध्यक्षीय संबोधन में हरीश दुहन ने कहा कि हिंदी हमें एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है। यह सरल, सुगम, सुबोध और संपर्क की भाषा है, जिसकी पूरे देश में स्वीकार्यता है। हिंदी हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की कि वे कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें और ई-ऑफिस के माध्यम से इसे व्यवहार में लाएं। साथ ही उन्होंने सभी को राजभाषा पखवाड़े की प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे और चेयरमैन, कोल इंडिया पी.एम. प्रसाद के संदेशों का वाचन भी किया गया, जिसमें हिंदी के प्रसार और प्रयोग को बढ़ावा देने की बात कही गई। कार्यक्रम का समापन उप प्रबंधक (राजभाषा) सविता निर्मलकर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। 15 सितंबर / मित्तल