राष्ट्रीय
15-Sep-2025


* योजना के तहत केवल 20 रुपए के सालाना प्रीमियम पर 70 वर्ष की उम्र तक 2 लाख रुपए का बीमा कवरेज उपलब्ध गांधीनगर (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में ‘जन सुरक्षा संतृप्ति अभियान’ के अंतर्गत गुजरात में ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ (पीएमएसबीवाई) के अंतर्गत 27 अगस्त, 2025 की स्थिति के अनुसार रिकॉर्ड 2.01 करोड़ से अधिक लाभार्थी जुड़े हैं। इन लाभार्थियों ने केवल 20 रुपए सालाना का प्रीमियम भरकर अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा और अधिक सुनिश्चित की है। इस योजना के अंतर्गत विशेषकर कम आय वाले तथा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मामूली दरों पर व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है। जिसमें दुर्घटना में विकलांगता या मृत्यु के मामले में 1 से 2 लाख रुपए तक का कवरेज मिलता है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के आम नागरिकों-श्रमिकों के लिए सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। इनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) सहित कुल चार योजनाएं शामिल हैं। भारत सरकार के उपक्रम से विशेष रूप से वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत गुजरात सहित देश भर में गत 1 जुलाई से 30 सितंबर-2025 तक तीन महीने के लिए ‘जन सुरक्षा संतृप्ति अभियान’ चलाया जा रहा है। केंद्र की इन योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम छोर के व्यक्ति को स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध कराने के लिए गुजरात की 14,610 ग्राम पंचायतों तथा शहरी निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सहायता के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में सेवारत ग्राम कंप्यूटर उद्यमी (वीसीई) को जिम्मेदारी सौंपने का महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है। इस अभियान के तहत जिन नागरिकों का बैंक खाता नहीं है, उनका खाता खोलने के अलावा, केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) तथा खाते में उत्तराधिकारी का नाम जुड़वाने की प्रक्रिया, डिजिटल फ्रॉड की रोकथाम और बैंक में बिना दावे वाली जमा राशि के संबंध में विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बैंक शाखा, बैंक मित्र या वीसीई से संपर्क करें। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन के अंतर्गत ‘जन सुरक्षा संतृप्ति अभियान’ को गुजरात में सफल बनाने के लिए 1 जुलाई, 2025 को गांधीनगर जिले के पुंधरा गांव से राज्यव्यापी अभियान शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिति में इस राज्यव्यापी अभियान का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता के पास किसी भी बैंक में बचत खाता होना चाहिए, साथ ही आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण रूप से स्थायी विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपए तथा आंशिक स्थायी विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपए के बीमा कवरेज का लाभ दिया जाता है। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट- https://jansuraksha.in/pmsbyScheme, हेल्पलाइन नंबर 1800-110-001 या नजदीकी बैंक शाखा या ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल-मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा सकता है। वित्त विभाग, गांधीनगर ने एक विज्ञप्ति जारी कर सभी पात्र व्यक्तियों से इस योजना का लाभ उठाने का निवेदन किया गया है। सतीश/15 सितंबर