राज्य
15-Sep-2025


श्योपुर में घंटों इंतजार के बाद भी डीएपी नहीं मिली, कर्मचारी ताला लगाकर भागे, मुरैना में काउंटर खुलते ही आपस में भिड़े किसान कहीं वितरण केंद्र पर पत्थरबाजी, कहीं किसानों के बीच चली लाठियां मुरैना/श्योपुर(ईएमएस)। मप्र में खाद के लिए किसान इस कदर परेशान हो रहे हैं कि उनके सब्र का बांध टूटने लगा है। इस कारण खाद वितरण केंद्रों पर अप्रिय स्थिति निर्मित हो रही है। सोमवार को श्योपुर जिले के विजयपुर में बांगरोद रोड स्थित खाद वितरण केंद्र पर सोमवार को अव्यवस्था और देरी से नाराज किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्थिति उस समय बिगड़ गई जब घंटों से लाइन में लगे किसानों को खाद नहीं मिली और वितरण में लगातार हो रही देरी से गुस्साए किसानों ने पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए घटनाक्रम से केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी ताला लगाकर मौके से भाग निकले। वहीं मुरैना में खाद वितरण केंद्र पर भगदड़ मच गई। इसके बाद किसानों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी। तीन किसान घायल हो गए। एक जिला अस्पताल में भर्ती है। श्योपुर के किसान मांगीलाल रावत, वासुदेव सुमन, मलखान माली, अनूप शर्मा का कहना है कि वे सुबह से ही खाद के लिए केंद्र पर लाइन लगाकर खड़े थे। नियम के अनुसार एक आधार कार्ड पर पांच कट्टे खाद टोकन के आधार पर दिया जाना था। लेकिन वितरण समय पर शुरू नहीं हुआ और बार-बार टालमटोल की जा रही थी। दोपहर होते-होते भी खाद नहीं मिलने पर किसानों का सब्र टूट गया और उन्होंने गुस्से में पथराव कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही तहसीलदार अमिता सिंह तोमर मौके पर पहुंचीं और स्थिति को किसी तरह शांत कराया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि सभी को जल्द ही खाद उपलब्ध कराया जाएगा। कर्मचारी ताला लगाकर भाग गए हालांकि, मौके पर मौजूद किसानों ने आरोप लगाया कि गोदाम के प्रबंधक और वितरण करने वाले कर्मचारी अचानक ताला लगाकर भाग गए, जिससे किसानों की नाराजगी और बढ़ गई।तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने बताया की किसानों को टोकन वितरित कर दिए है, खाद भी वितरित किया जाएगा। किसानों में धक्कामुक्की मुरैना में सोमवार को गल्ला मंडी परिसर में खाद वितरण काउंटर पर सुबह 5 बजे से ही किसान जुटने लगे थे। गल्ला मंडी परिसर में सुबह साढ़े 9 बजे जैसे ही खाद वितरण केंद्र खुला, किसानों में धक्कामुक्की होने लगी। कुछ किसान लाइन से बाहर हो गए। वे वापस लाइन में घुसे तो दूसरे किसानों ने उन्हें धक्का दे दिया। उनके बीच बहस होने लगी। बहस के बीच किसान दो गुट में बंट गए। दोनों गुट आपस में खींचातानी करने लगे। देखते ही देखते लाठियां चलने लगीं। अजय तोमर, राजाराम तोमर और रमेश तोमर निवासी मिरघान घायल हो गए। लाइन से बाहर होने पर विवाद अजय को घायल हालत में मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया- पहले खाद पाने के लिए किसानों में धक्कामुक्की हुई तो हम लोग लाइन से बाहर हो गए। हमने अंदर आने की कोशिश की तो पीछे वालों ने आपत्ति ली। इसी बात पर दोनों गुटों में मारपीट हो गई। एसडीएम बोले- पर्याप्त मात्रा में खाद मुरैना एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा- खाद पर्याप्त मात्रा में है। फिर भी किसान आपाधापी मचा रहे हैं। हम इस बात की पुलिस से जांच कराएंगे कि किसान खाद वितरण केंद्र पर लाठी लेकर क्यों आए थे। विनोद उपाध्याय / 15 सितम्बर, 2025