:: अग्रसेन यूथ क्लब द्वारा आयोजित कोई दीवाना कहता है... कार्यक्रम में कवि का सम्मान :: इंदौर (ईएमएस)। अपनी मर्मस्पर्शी कविताओं के लिए लोकप्रिय कवि और युग कवि के नाम से प्रसिद्ध डॉ. कुमार विश्वास का कहना है कि इंदौर के साथ उनके रिश्ते तीन दशक पुराने हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग रचनात्मक सोच के धनी हैं, यही कारण है कि वे इंदौर को हमेशा प्राथमिकता देते हैं और जब भी यहाँ से बुलावा आता है, वे अन्य कार्यक्रम छोड़कर आते हैं। रेसकोर्स रोड स्थित अभय प्रशाल में अग्रसेन यूथ क्लब की मेजबानी में रविवार रात को आयोजित कोई दीवाना कहता है... कार्यक्रम के दौरान डॉ. विश्वास ने यह बात कही। कार्यक्रम के सूत्रधार के रूप में उन्होंने अपनी कविता और शायरी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल, दिनेश मित्तल, टीकमचंद गर्ग, अशोक ऐरन और गोपाल अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने डॉ. कुमार विश्वास को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यूथ क्लब के अध्यक्ष अंकित गोयल फार्मा और अन्य सदस्यों ने भी सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन संजय बांकड़ा ने किया, जबकि संयोजक गोविंद सिंघल ने सभी अतिथियों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। प्रकाश/15 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। युग कवि डॉ. कुमार विश्वास का अग्रसेन यूथ क्लब की ओर से सम्मान करते वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक गोविंद सिंघल एवं क्लब के अन्य पदाधिकारी।