राज्य
15-Sep-2025
...


:: श्राद्ध पक्ष में चल रही भागवत कथा में हुई गोवर्धन पूजा, मंगलवार को होगा रुक्मिणी विवाह :: इंदौर (ईएमएस)। नागर चित्तौड़ा महाजन वैश्य समाज की मेजबानी में विश्वकर्मा नगर, अन्नपूर्णा क्षेत्र स्थित मांगलिक भवन पर चल रही भागवत ज्ञान यज्ञ में आज वृंदावन धाम डबरा के कथा भूषण आचार्य पं. कौशल किशोर शास्त्री ने कहा कि समाज में आज भी कंस और पूतना जैसी प्रवृत्तियाँ मौजूद हैं, जिनके उन्मूलन के लिए एक बार फिर कृष्ण को अवतार लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कंस कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि एक नकारात्मक प्रवृत्ति है। पं. शास्त्री ने अपनी कथा के दौरान बाल लीला और गोवर्धन पूजा के प्रसंगों की व्याख्या करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने अपनी लीलाओं से समाज को अनेक संदेश दिए। उन्होंने कहा कि जहां भगवान होते हैं, वहां सारे बंधन खुल जाते हैं और आनंद का निरंतर प्रवाह होता है। उन्होंने राधा और कृष्ण के निष्काम प्रेम की महिमा का भी वर्णन किया। :: गोवर्धन पूजा का उत्सव और छप्पन भोग :: कथा में गोवर्धन पूजा का उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। बाल-ग्वालों ने भगवान कृष्ण के साथ अपनी लीलाएं प्रस्तुत कीं। मेहता ग्राफिक्स परिवार की ओर से भगवान श्रीनाथजी को छप्पन भोग भी समर्पित किए गए। इस दौरान मनमोहक भजनों पर नाचते-गाते हुए भक्तों ने अपनी खुशी का इजहार किया। कथा के शुभारंभ से पहले वरिष्ठ समाजसेवी गोपीकिशन महाजन, अतुल-अक्षय मेहता और मनोहरलाल गुप्ता सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने व्यासपीठ का पूजन किया। :: रुक्मिणी विवाह का आयोजन कल :: आयोजन के संयोजक राजेंद्र महाजन और प्रहलाददास मेहता ने बताया कि यह कथा 17 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। मंगलवार को कथा प्रसंगानुसार रुक्मिणी विवाह का उत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रकाश/15 सितम्बर 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। नागर चित्तौड़ा महाजन वैश्य समाज द्वारा विश्वकर्मा नगर मांगलिक भवन पर चल रही भागवत कथा में गोवर्धन पूजा उत्सव पर नाचते-गाते श्रद्धालु। दूसरे चित्र में गोवर्धन पूजा में भगवान श्रीनाथजी को छप्पन भोग समर्पित किया गया।