फिरोजाबाद (ईएमएस) थाना लाइनपार क्षेत्र के ग्राम नया बाँस में राजस्व टीम पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चल रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। थाना लाइनपार पर दर्ज मुकदमा से संबंधित इस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं— गुड्डू पुत्र हीरालाल मुकेश पुत्र अमृतलाल लेखपाल पुत्र शंकरलाल रामअवतार पुत्र कालीचरन मुन्नालाल पुत्र रामलक्ष्मण उर्फ लक्ष्मणदास श्रीदेवी पत्नी हीरालाल छोटी पत्नी द्वारिकाप्रसाद सरोज पत्नी करन सिंह शन्तो पत्नी मुन्ना (सभी निवासी ग्राम नया बाँस, थाना लाइनपार, जनपद फिरोजाबाद) पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत उपजिलाधिकारी सदर के समक्ष पेश किया। थाना लाइनपार पुलिस का कहना है कि प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। ईएमएस