राज्य
15-Sep-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) इन्दौर में आज रात करीब आठ बजे हुए एक हृदय विदारक हादसे में बेकाबू अनियंत्रित ट्रक चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार चकनाचूर करते करीब बीस से पच्चीस राहगीरों को कुचल दिया जिनमें से चार लोगों की मौत होने की बात बताई जा रही है। गुस्साए राहगीरों और क्षेत्रवासियों ने ट्रक में आग लगा दी। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है क्षेत्रवासियों ने थाने का भी घेराव कर दिया है। हादसा एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में हुआ है। घायलों को क्षेत्रवासियों और अन्य राहगीरों द्वारा तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। हालांकि जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके तुरंत मौके पर पहुंच स्थित को संभालने का प्रयास कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक विद्या पैलेस से गुजरते हुए लोगों को उड़ाता हुआ निकला। पहले उसने एक मैडम को उड़ाया और उसके बाद लाइन से कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ता चला गया इस दौरान उसने कई वाहनों को टक्कर मार चकनाचूर कर दिया। गुस्साए लोगों ने ट्रक को रोक उसमें आग लगा दी। आनन्द पुरोहित/ 15 सितंबर 2025