राज्य
15-Sep-2025


*लाइवलीहुड कॉलेज में रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण – नामांकन प्रारंभ* रायपुर, (ईएमएस)। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रायपुर जिले के 18 से 45 वर्ष के, 8वीं एवं 10 वीं उत्तीर्ण युवाओं को, रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 03 से 04 माह के विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है। लाइवलीहुड कॉलेज, जोरा (रायपुर) में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोलर पंप टेक्नीशियन,माइक्रो इरीगेशन टेक्नीशियन,असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन,योगा इंस्ट्रक्टर का प्रशिक्षण शामिल है | प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिभागियों को कंप्यूटर स्किल, कम्युनिकेशन स्किल एवं व्यक्तित्व विकास का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु फोन नंबर 0771-2443066 अथवा 9109321845, 9399791163 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने कौशल को निखारें और रोजगार के नए अवसरों से जुड़ें। ईएमएस/मोहने2 15 सितंबर 2025